पी एम श्री विद्यालय सिंगारपुर में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम हुआ संपन्न…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार मंडला जिले के विकास खंड मोहगाँव अंतर्गत पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में गत दिनों प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी के मार्गदर्शन में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के पालक, अभिभावक ,ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों तथा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की गरिमामई अध्यक्षता में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेंद्र दुबे , प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी तथा विशिष्ट अतिथियों के द्वारा वीणा वादनी, ज्ञान की देवी मां सरस्वती की तस्वीर में दीप्रज्वलन कर किया गया । तत्पश्चात उपस्थित समस्त अतिथियों , पालकों , अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत अभिनंदन किया गया ।
सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम में उपस्थित शैक्षणिक स्टॉफ और छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि राजेंद्र दुबे के द्वारा विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए सामाजिक रूप से पालक और शिक्षकों की भूमिका पर पर विस्तृत प्रकाश डाला । साथ ही विद्यालय के शिक्षकों के कार्यों की सराहना भी किए।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी ने एस एम डी सी की विद्यालय में क्या भूमिका है पर विस्तृत चर्चा , पालकों, अभिभावकों और जनप्रतिनियों के बीच अपने पक्ष रखते हुए शैक्षणिक स्टॉफ को अपनी तकनीकी रूप से शैक्षणिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया । विशिष्ट अतिथियों में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अंजली मरावी , उपसरपंच राजेश चक्रवर्ती, अनिल दुबे , भागवत प्रसाद कुर्मेश्वर एवं अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम में अपने उद्बोधन दिए ।
सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र दुबे , कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी , विशिष्ट अतिथियों में सरपंच श्रीमती अंजली मरावी , अनिल दुबे , भागवत प्रसाद कुर्मेश्वर, तीरथ यादव, केशव प्रसाद कुर्मेश्वर, मुलवा प्रसाद कुर्मेश्वर, प्रकाश पाठवेकर, प्रकाश पदम , अजय बैरागी , शैक्षणिक स्टॉफ में सरला चौधरी, महेश सरोते , गणेश परते, हेमंत वरकड़े, अशोक धुर्वे , मनोज कुडापे, देवेंद्र मार्को , मुरली पटेल , लवकेश कुर्मेश्वर, चंद्र सिंह मसराम, नीतू श्रीवास, प्रियंका तेकाम, अल्का जैन, भाग सिंह उर्वे, सुलेखा चक्रवर्ती, सुनीता झारिया, विवेक सिंगोर, श्रुति चौबे, वैशाली बोरकर , सिया रहंगडाले, आनंद यादव, समाजसेवी हीरा सिंह उइके, समाज सेवी इंद्रमेन मार्को, पी टी आई अशोक वरकड़े, और सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के प्रभारी आसिफ खान उपस्थित रहे ।
