बजाग अस्पताल में निरोगी काया अभियान के तहत मरीजों की हुई निःशुल्क जांच

35

शिविर से गायब रहे सी एच सी के दोनों मेडिकल ऑफिसर,बीएमओ और स्टॉफ ने की मरीजों की जांच

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – सोमवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरोगी काया अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के बीपी शुगर एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की निःशुल्क जांच की गई।बीएमओ डॉ दीपेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में चिकित्सीय स्टाफ द्वारा शिविर में आए मरीजों का तत्परता से निःशुल्क उपचार कर दवाइयां वितरित की गई।निरोगी काया अभियान अंतर्गत अस्पताल के मीटिंग हाल में स्वास्थ्य काउंटर लगा कर चिकित्सीय अमले द्वारा आए हुए सभी मरीजों का बारी बारी से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।स्वास्थ्य शिविर में 135 मरीजों का पंजीयन किया गया।30 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों का वजन किया जाकर बीपी, शुगर, नान फेटी लीवर बीमारी की जांच की गई।जांच के दौरान बीपी के 45 और शुगर के 35 मरीजों को चिन्हित किया गया।शेष सर्दी जुकाम एवं बुखार और हाथ पैर शरीर दर्द के मरीज पाए गए ।जिन्हें उपचार उपरांत दवाइयां प्रदान की गई।शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक किया गया ।जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे।आयोजन के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अमले सहित सेक्टर सुपर वाइजर,एम पी डब्लू के कार्यकर्ता, आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं का भरपूर योगदान रहा।वही महत्व पूर्ण बात यह रही कि पूरे शिविर के आयोजन में अस्पताल में पदस्थ दो मेडिकल ऑफिसर ड्यूटी के दौरान नजर नहीं आए। और शिविर से नदारत रहे।जिसके कारण स्वास्थ्य लाभ लेने आए मरीजों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा।शिविर में एक मात्र चिकित्सक के तौर पर खंड चिकित्सा अधिकारी ही सेवाएं प्रदान करते हुए दिखे। जबकि अस्पताल में बीएमओ के अलावा मरीजों को सेवाएं प्रदान करने दो अन्य चिकित्सक भी मौजूद है। सूत्रों की माने तो यहां पदस्थ अधीनस्थ डॉक्टर बीएमओ की छवि धूमिल करने पर आमदा है और एन वक्त पर नदारत रहते है!

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

00:05