पेसा एक्ट का नहीं हो रहा सही क्रियान्वयन मध्य प्रदेश के मंडला जिले में चल रही घोरलापरवाही…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पैसा एक्ट का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है चर्चा चल रही है कि अभी तक सभी ग्रामों में पेसा एक्ट की सभी समिति गठित नहीं हो पाई है जबकि इसके गठन के लिए पूर्व में आदेश दिए गए थे लेकिन कई ग्राम पंचायत में समन्वय नहीं होने की वजह से समिति गठित नहीं हो पाई है अपील समिति का भी गठन नहीं किया जा रहा है संबंधित समिति की जानकारी शासन प्रशासन को प्रेषित नहीं की जा रही है शासन प्रशासन द्वारा भी शांति एवं विवाद निवारण समिति और अपील समिति को सक्रिय करने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में जहां भी लापरवाही की गई है जांच कराई जाए और संबंधितों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए पेसा एक्ट की समिति को राशि भी आवंटित की जाए पेसा एक्ट की समिति का सही क्रियान्वयन सभी ग्राम पंचायत में हो ऐसी जन अपेक्षा है।