आगामी लोकसभा चुनाव में फागनसिंह की राह नही रही आसान.‌‌….विकास कार्यो को लेकर मददाताओ नाराज़

654

रेवांचल टाईम्स – मण्डला/सिवनी में आगामी होने लोकसभा चुनाव को लेकर अटकलें होने लगी है और बात जब मंडला लोकसभा की आती है तो केवल एक नाम केंद्रीय राज्य मंत्री फागनसिंह कुलस्ते का सामने आता है” परंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में फागनसिंह कुलस्ते की राह कठिन नजर आ रही है क्योंकि मंडला लोकसभा का क्षेत्र चार जिलों की विधान सभाओं में समाहित है जिनमे डिंडोरी जिले की दो विधानसभाएं है जिनमे शाहपुरा और डिंडोरी व मंडला जिले की तीन विधानसभाएं बिछिया, मंडला और निवास वहीं सिवनी जिले की दो विधानसभाएं केवलारी और लखनादौन साथ ही नरसिंहपुर जिले की एक विधानसभा गोटेगांव मंडला लोकसभा क्षेत्र में समाहित है l और अभी हाल ही में ही हुए विधानसभा चुनाव के नतीजो ने केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की हवा उड़ा दी है कि आगामी लोकसभा चुनाव उनके लिए आसान नहीं क्योंकि चार जिलों की आठ विधानसभाओं के नतीजो ने
आगामी लोकसभा चुनाव के गणित को एक अलग ही दिशा में मोड़ दिया है और यही कारण है कि अब आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए लोकसभा चुनाव कठिन राह बन गया है। वही मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आठ विधानसभाओं में डिंडोरी जिले की शहपुरा और डिंडोरी विधानसभा में एक कांग्रेस और एक बीजेपी के खाते में गई है तो वहीं मंडला जिले की तीन विधानसभा सीटों में बिछिया मंडला और निवास में केवल एक बीजेपी और दो सीट कांग्रेस के पाले में जा चुकी है l

तो वहीं सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा और लखनादौन विधानसभा दोनों ही कांग्रेस के नाम और नरसिंहपुर की गोटेगांव सीट बीजेपी के नाम दर्ज हुई है कुल मिलाकर लोकसभा मंडला क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों में से केवल तीन सीट ही भाजपा के पाले में गई


है तो वही पांच विधानसभा सीट कांग्रेस के नाम दर्ज हुई है आगामी लोकसभा चुनाव में यदि यही मतदान का आंकड़ा सामने आया तो यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी का लोकसभा में चुनना तय और और वर्तमान के लोकसभा मंडला क्षेत्र के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए एक बार फिर चुनाव में परास्त होने की घड़ी सामने नजर आ रही है! क्योंकि मंडला लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री होने के बावजूद कोई बड़े विकास कार्यों का ना होना एक बड़ा कारण है और यही कारण है कि केंद्रीय मंत्री होते हुए भी मंडला जिले की निवास विधानसभा से विधानसभा का चुनाव, सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हार चुके हैं। वही बात करें की नेशनल हाईवे तीस जो सालों से निर्मित है और इस सड़क में आये दिन घटना दुर्घटना होते रहती है क्योंकि देश का ये पहला ही नेशनल हाइवे है जो इतना मजबूत और टिकाऊ बन रहा है जो लगभग सात सालों में भी बन कर तैयार नही हो सका जिससे स्थानीय लोगो मे अच्छी खासी नाराजगी देखी जा रही और उसका परिणाम बीते दिनों में हुए विधानसभा में हुई करारी हार से अनुमान लगाया जा सकता हैं, और जबलपुर से मंडला से रायपुर छत्तीसगढ़ तक फोर लाइन स्वीकृत थी जिसे इन्होंने टू लाईन बनने की अनुमति दी जो आज भी जर्जर नेशनल हाईवे का घटिया निर्माण होने से जिसका सही तरीके से निर्माण तक नहीं कराने का आरोप कांग्रेस इन पर लगा चुकी है आगामी चुनाव में नतीजा पक्ष में नहीं होने के कई कारण हैl करणो मे विकास के कार्यों पर ध्यान नहीं देने व कोई विशेष कार्य नही कराने और लोकसभा क्षेत्र में पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करना बडा कारण हो सकता है l


वहीं कुछ युवा कार्यकर्ताओं व सांसद प्रतिनिधीयो की दबंगई से जनता परेशान हैl तो वरिष्ठ कार्यकर्ता उपेक्षा के शिकार हो रहे हैl नतीजन यह है” कि आगामी लोकसभा में विधानसभा के परिणाम के मुताबिक अब कांग्रेस ही लोकसभा मंडला सीट पर जीत का परचम फैहरायेगी! अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में किसी सफल प्रत्याशी को अपना प्रत्याशी चयनित करती है! या फिर जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.