चेतना तथा प्रसून का किया सम्मान

21

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स अंजनियां।स्थानीय खेरमाई मंदिर में ब्राम्हण समाज अंजनियां द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।बताया जाता है कि अंजनियां निवासी शरद पांडेय की पुत्री चेतना द्वारा नवोदय चयन परीक्षा उत्तीर्ण कर कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया गया है तथा अंजनियां निवासी संजय झा के पुत्र प्रसून झा द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर 353 वीं रैंक के साथ भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान आईआईटी हैदराबाद में प्रवेश लिया गया है।समाज द्वारा दोनों होनहार प्रतिभाओं को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सामाजिकजनों ने चेतना तथा प्रसून की उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि इनकी उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणा का काम करेगी।इस दौरान नीलू महाराज पीयूष पांडेय प्रकाश तिवारी नर्मदा प्रसाद पांडेय उमाकांत शुक्ला कुलदीप झा राजेश मिश्रा विनोद मिश्रा प्रतीक झा धनेश्वर पांडेय अरविंद झा अशोक झा जयदीप झा शरद पांडेय आकाश शर्मा उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

11:29