ग्राम पंचायत दाढ़ी में शांति एवं विवाद निवारण समिति के माध्यम से दो पक्षों का समझौता किया गया
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत दाढ़ी में आज दिनांक – 29/11/2024 दिन – शुक्रवार को पेसा अधिनियम 2022 के तहत शांति एवं विवाद निवारण समिति के माध्यम से दो पक्षों के मामलों को धारा 4(1)(एल) और धारा 4(2) के तहत दो पक्षों की वाद विवाद की मामलों को सुलझाया गया जो कि संजय ठाकुर पिता भानसिंह एवं पुष्पा पति स्व.चंदन सिंह ठाकुर तथा लक्ष्मी ठाकुर पति पुर्दन ठाकुर निवासी दाढी में दिनांक – 28/11/2024 दिन – गुरूवार को शाम 7 बजे आपसी वाद विवाद हुआ जो बात हाथ पाई पर पहुंच गई था, जिसकी सूचना ग्राम सभा अध्यक्ष के पास पहुची उक्त मामले पर ग्राम सभा अध्यक्ष जयसिह परस्ते द्वारा शांति एवं विवाद निवारण समिति की बैठक बुलाई गई जिसमें दोनों पक्षों को समझाइश दी गई तथा भविष्य में ऐसी कोई घटना एवं वाद विवाद करने से बचने को समिति द्वारा समझाईस दी गई
मौके पर संजीत ठाकुर पंचायत पेसा मोबेलाईजर दाढी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
