अस्पताल के सामने लग रहा जाम मरीजो को आवागवन करने में हो रही परेशानी…

80

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नगर के अंदर संचालित जिला चिकित्सालय के सामने आये दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जहाँ एक तरफ यातायात की व्यवस्था चौपट हो चुकी वही दूसरी ओर दुकानदारो के द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा हैं जिससे अस्पताल आने जाने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं वही अस्पताल के सामने वाली सड़क पर छोटे छोटे पान टपरे चाय की दुकान के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनती है। अंदर पार्किंग की व्यवस्था होने के बाद भी मरीजों के परिजन अपने वाहन अस्पताल के सामने खड़े कर रहे । जिससे रोज ही जाम की स्थिति निर्मित होती है। अस्पताल के पास वाली दुकानों के व्यापारी इस विषय में कई बार आवेदन दिया नगरपालिका में 181 में कंप्लेंट भी किया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। हमेशा एंबुलेंस जाम में फसती है। साथ ही कभी कभी दुर्घटना भी घटती है।उदय चौक से लेकर शिवाजी चौक तक छोटे टपरो चाय पान दुकानों को अलग किया जाए जिससे समस्या का सामना न करना पड़े।यदि जल्द से जल्द कार्यवाही नही हुई तो सभी व्यापारी मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की तैयारी की जा रही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.