पेसा अधिनियम अंतर्गत ग्राम सभा का गठन..
रेवांचल टाइम्स मंडला ग्राम पंचायत ककैया जनपद पंचायत बिछिया जिला मंडला के अंतर्गत ग्राम ख़खरी टोला मंदिर प्रांगण में नवीन पैसा अधिनियम ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित कर बैठक की गई। जिसमें सुदामा बरकड़े की अध्यक्षता में उपस्थित सदस्याओं द्वारा प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें। निर्णय लिया गया कि हम आधोंहस्ताक्षरित खखरी टोला के रहवासी के मददाता एक परंपरा से एकत्रित होकर गांव का कारोबार करते हैं तथा पूर्वजों के समय से रीतियों का पालन करते हैं और एक दूसरे का परस्पर सहयोग करते हैं। तथा विवाद का निवारण गांव में ही करते हैं। इसके साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का सामूहिक रीति से दोहन करते हैं। ग्राम खखरी टोला में पेसा मोबाइलाइजर उपेंद्र कोड़ापे के संयोजन से बैठक आयोजित की जिसमें उपस्थित सदस्य तेज लाल भलावी द्वारा बैठक की गई। अध्यक्ष हेतु सुदामा बरकड़े का नाम प्रस्तावित कर उपस्थित सदस्यों के अनुमोदन पर मनोनीत अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक कार्यवाही संपन्न की गई।बैठक में उपस्थित उपेंद्र कुमार कुड़ापे, फ़ागुलाल मरकाम, राहुल कुमरे, खीर सिंग कुमरे, तेज लाल भलावी, रोहनू भांवरें, अरविंद भांवरें, रामसिंह ऊईके, ईश्वर कुमरे, परसराम भांवरें, श्रीमती आशा परते, श्रीमती बेला बाई, वा अन्य ग्रामीण जन उपस्थिति रहें।