रीडर बनकर बिजली बिल की अवैध वसूली करते युवक पकड़ाया ग्रामीणों की मदद से एमपीईबी के आउटसोर्स कर्मियों ने युवक को, दबोचा, किया पुलिस के हवाले
रेवांचल टाईम्स – क्षेत्र में अवैध वसूली करने वाला गिरोह सक्रिय
वही थाना अंतर्गत नजदीकी ग्राम अंगई में एक युवक द्वारा बिजली विभाग का रीडर बनकर उपभोक्ताओं से अवैध ढंग से बिजली का बिल वसूली करने का मामला सामने आया है रविवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना एमपीईबी के कर्मचारियों को दी।जिसके बाद आउट सोर्स कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से उक्त युवक को धरदवोचा और बजाग पुलिस के हवाले कर दिया।जहा युवक से इस मामले में पूछताछ की जा रही हैं बताया गया की युवक के साथ कुछ और लोग भी हैं जो की ग्रामीण क्षेत्रों में गिरोह बनाकर लोगो को झांसा देकर अवैध वसूली का कार्य करते है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल पड़वार पिता सुरेश पड़वार निवासी गोरखपुर ,ने इस बाबत पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया है की में एमपीईबी की ओर से गाड़ासरई एवं गोरखपुर क्षेत्र में बतौर रीडर विद्युत बिल वसूली का कार्य करता हु।रविवार को दोपहर में मेरे पास ग्राम अंगई से फोन आया की एक संदिग्ध युवक के द्वारा ग्रामीणों को धमकाकर बिजली बिल की राशि वसूली जा रही हैं जानकारी लगते बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ ग्राम अंगई में पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से ग्राम झनकी के तामेश्वर मरावी नाम के युवक को रंगे हाथो पकड़ लिया गया।पहले तो युवक ने भागने का प्रयास किया बाद में दबोचा गया और बजाग थाने लाया गया। ग्रामीणों के अनुसार युवक ने ग्राम की दो महिलाओ से एक एक हजार रुपए ऐंठ भी लिए थे बताया गया कि जिस युवक को अवैध वसूली करते पकड़ा गया है पूर्व में भी इसके द्वारा क्षेत्र में फर्जी वसूली के कई कारनामे किए गए है और कई दफा इसकी शिकायत थाने में हो चुकी हैं फिर भी यह धोखेबाज युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
