कॉलेज के प्राचार्य ने शिक्षकों सहित जैविक प्रशिक्षण केंद्र का विजिट करते हुए सीखे जैविक खेती के कीमती गुर

31

जैविक खेती के प्रायोगिक प्रशिक्षण व नवाचार के लिए जाने जाते है- बिहारी लाल

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी शहपुरा नर्मदांचल गौ सेवा समिति केन्द्र ढोंढ़ा का शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने विजिट करते हुए जैविक खेती के प्रायोगिक गुर सीखे।

जैविक खेती देखने का मन करे तो चले जिला डिण्डोरी और मिले जिला डिण्डोरी के जाने-माने बहुचर्चित ऑर्गेनिक फार्मिंग एक्सपर्ट श्री बिहारी लाल साहू से जो कि विगत 8 वर्षो से जैविक खेती कर रहे है।

स्वंय जैविक खेती करने के साथ-साथ ग्रामीण किसान बंधुओ को जैविक खेती करने के लिए लगातार प्रशिक्षित कर रहे है बात यही नहीं रुकती किसान बंधुओ के साथ महाविद्यालय, विद्यालय, सरकारी संस्थान, एनजीओ ऐसे अनेको मंच के माध्यम से जिला डिण्डोरी सहित विभिन्न जिला में जैविक खेती का प्रशिक्षण देने का अमूल्य कार्य कर रहे है । इसके साथ- साथ अपने फार्म हाउस में जैविक खेती का लाइव डेमो भी दिखाते है।
बिहारी लाल जी जिला डिण्डोरी के लिए सान व गौरव है उनके इस पूनीत कार्य के कारण राज्य स्तरीय जैविक, राष्ट्रीय स्तर में जैविक खेती में पुरस्कार मिल चुका है यही नही जवाहर लाल कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर सहित अनेक संस्थानों ने बिहारी लाल जी को पुरस्कार दे चुकी है ।
हाल ही में जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय डिंडौरी के प्राचार्य एवं शिक्षकों को नर्मदांचल गौ सेवा केन्द्र ढोंढ़ा में संचालित जैविक फार्म हाउस का विजिट करवाया साथ ही केंचुआ खाद, जीवामृत , बीजोपचार,नील हरित शैवाल,एजोला, वर्मी वाश व केंचुआ का खेती में क्या अहम योगदान है,तथा मृदा परीक्षण का भी विस्तार से जानकारी दिए।
इस कार्यक्रम में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय डिंडौरी के प्राचार्य प्रशांत तिवारी, शिक्षक किशोर डेहरिया,अजमेर सिंह, चरन परस्ते, उमा शंकर साहू एवं भारतीय किसान संघ के जिला कोषाध्यक्ष विवेकानंद साहू, ओम प्रकाश साहू आदि उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.