निःशुल्क सिकिल सेल एनीमिया जाँच शिविर आयोजित…

32

 

रेवाचंल टाइम्स – मंडला भगीरथ सेवा विकास परिवार मंडला द्वारा निःशुल्क सिकिल सेल रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये मरीजों को चिन्हित कर चालीस प्रतिशत से अधिक वाले मरीजो को
बीएसवीपी मंडला द्वारा जिले के कुछ स्थानों पर निःशुल्क सिकल सेल मरीजों को एनीमिया जांच शिविर आयोजित किए गए थे रिपोर्ट में पोजिटिव आए ऐसे मरीजों को चिन्हित मरीजों को विकलांग प्रमाणपत्र बनवाने हेतु आज सरकारी अस्पताल में प्रकिया पूरी की गई जल्दी ही इन्हें सरकारी अस्पताल से यह प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जाएगा और जो भी इस प्रमाण पत्र से मिलने वाली सरकारी सहायता है वह भी मिलना प्रारंभ होगी इस नेक कार्य में अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय धुर्वे का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
यह प्रक्रिया अभी लगातार तीन दिन तक भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला द्वारा चलेगी ऐसे मरीज जिन्होंने अपनी सिकल सेल एनीमिया की जांच करवाई है जिनकी रिपोर्ट पोजिटिव है तो वह भगीरथ सेवा परिवार व सरकारी अस्पताल में संपर्क कर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.