एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार को नमन सौसर भाजपा ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती

37

रेवांचल टाइम्स ​सौसर भारत के लौह पुरुष और देश के एकीकरण के शिल्पकार, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज सौसर भाजपा कार्यालय में भव्य पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार, कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सरदार पटेल के विराट व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
​*कांग्रेस पर साधा निशाना, बताया देश के थे सरदार पटेल*
​कार्यक्रम में सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड ने सरदार पटेल के जीवन, राजनीतिक दूरदर्शिता और रियासतों के एकीकरण में उनकी कार्यकुशलता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
​संदीप मोहोड ने कहा
​”यह दुखद है कि कांग्रेस ने एक परिवार को महिमामंडित करने के प्रयास में सरदार पटेल के महान व्यक्तित्व को दबाने की कोशिश की। देश के 562 से अधिक रियासतों के विलय में सरदार पटेल ने जिस कार्यकुशलता का परिचय दिया, उसी का परिणाम है कि आज हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का स्वरूप देखने को मिल रहा है। वह भाजपा में नहीं थे, वह तो पूरे देश के थे!”
​उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की परिकल्पना ही आज के भारत का आधार है।
​*ये प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित*
​इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सौसर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंद्रचांद डागा, उपाध्यक्ष विनोद जूनघरे, हरीश बत्रा, राजेन्द्र भक्ते, जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण वाकोडे, प्रीतम राऊत, जिला मंत्री अशोक मानापुरे, ऊषा भमोरे, सौसर नगर मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े , मंडल महामंत्री आशीष चांडक और नरेन्द्र कुकडे सहित कविता फरकसे, विवेक गायकवाड़, नामदेव इवनाती, संगीता बर्बे, भारती चंदनकर, सौरभ अढाऊ, परसराम लाने और बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.