लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई …. धनोरा के सरपंच 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सिवनी में भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त का शिकंजा कसने की कार्रवाई, भाजपा आदिवासी मोर्चा के पदाधिकारी भी हैं आरोपी

दैनिक रेवांचल टाइम्स, सिवनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। धनोरा जनपद पंचायत के सरपंच दिनेश कौरेती को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर टीम द्वारा की गई।

भ्रष्टाचार की शिकायत पर लोकायुक्त का ट्रैप ऑपरेशन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच दिनेश कौरेती ने किसी कार्य की स्वीकृति के बदले में शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त जबलपुर टीम ने धूमा क्षेत्र में रेस्ट हाउस परिसर में ट्रैप की योजना बनाई।
जैसे ही आरोपी सरपंच ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। मौके पर ही रकम, नोटों की गिनती और केमिकल टेस्ट सहित आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी की गईं।
राजनीतिक पद भी संभालते हैं आरोपी सरपंच
गौरतलब है कि गिरफ्तार सरपंच भारतीय जनता पार्टी आदिवासी मोर्चा के जिला महामंत्री के रूप में भी पदस्थ हैं। इस वजह से यह कार्रवाई राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है।
लोकायुक्त थाना जबलपुर में दर्ज हुआ मामला
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को लोकायुक्त थाना जबलपुर ले जाया गया, जहाँ आगे की पूछताछ और दस्तावेजी कार्रवाई जारी है।
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, पूरे मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
जनता में उठे सवाल — “पंचायत से लेकर ऊपर तक कब रुकेगा भ्रष्टाचार?”
इस कार्रवाई के बाद सिवनी जिले में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत स्तर पर व्याप्त रिश्वतखोरी से आमजन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
जनता अब यह सवाल उठा रही है कि —
> “जब छोटे स्तर पर इस तरह के भ्रष्टाचार के मामले हैं, तो ऊपर तक कब सख्त कार्रवाई होगी?”
लोकायुक्त की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि भ्रष्टाचार पर अब प्रशासन की नजर सख्त है। जनता की उम्मीद है कि ऐसे मामलों में केवल गिरफ्तारी तक नहीं, बल्कि त्वरित अभियोजन और कड़ी सजा तक कार्रवाई पहुँचे।