ब्रेकिंग न्यूज़: अजनिया से बड़ी खबर…. पानी की समस्या को लेकर जगन्नाथर में नेशनल हाईवे जाम

दैनिक रेवांचल टाइम्सअजनिया।लंबे समय से पानी की समस्या झेल रहे जगन्नाथर गांव के ग्रामीणों ने आज आखिरकार नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर अपना आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिससे लोग बेहद परेशान हैं।
हाईवे जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जगन्नाथ क्षेत्र के सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर ठोस समाधान का आश्वासन नहीं देते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।