मवई की ग्राम पंचायत भीमडोंगरी में सनसाइन यूथ कारेज

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले की तहसील भुआ बिछिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भीमडोंगरी सनसाईन युथ कारेज (SYC NGO) में महिलाओं को स्वस्थ, सशक्त समाज, आत्म निर्भर बनाने हेतु सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें मुख्य रूप से श्रीमति मनीषा प्रहलाद मरकाम जनपद अध्यक्ष मवई, अनंत सिंह राठौर जनपद सदस्य, एस के तांडव (डी आई) अक्षय कुमार परते समाज सेवी, हनुमान जाठ, डीलन सिंह मरकाम, संतोष पवार.,लखन पंन्द्रे राजकुमार विश्वकर्मा, श्रींमति सेलों बाई तेकाम. श्रीमती रेवती धुर्वे,मोहन भांडे सहित सैकडो की संख्या माताएं बहिनें मौजूद रही