पातालकोट का जादू नीदरलैंड के पर्यटकों को भा गई समा की खीर और चावल के पापड़

171

जितेन्द्र अलबेला
रेवांचल टाइम्स​छिंदवाड़ा धूसावानी 31 अक्टूबर 2025 कोहरे से ढंकी पातालकोट की मनमोहक वादियों में सैर के लिए आए नीदरलैंड के 12 पर्यटकों के एक दल ने छिंदवाड़ा की मेहमान नवाजी, स्थानीय संस्कृति और खासकर देसी व्यंजनों का भरपूर लुत्फ़ उठाया। पर्यटकों ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित पर्यटन ग्राम धूसावानी के होम स्टे में रात गुजारी, जहाँ ग्रामीणों के दिल खोलकर किए गए स्वागत से वे बेहद अभिभूत दिखे।

​*देसी स्वाद ने जीता दिल*
​विदेशी मेहमानों को रात के भोजन में परोसे गए स्थानीय व्यंजनों ने खूब वाहवाही बटोरी। मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी, और कुटकी के चावल के साथ, समा की खीर और चावल के देसी पापड़ का स्वाद पर्यटकों को इतना पसंद आया कि वे तारीफ करते नहीं थके।
​*होम स्टे संचालकों ने बताया*
“विदेशी मेहमानों को खीर का स्वाद बहुत पसंद आया और उनकी फरमाइश पर दो बार खीर बनाकर परोसी गई।”

​*कोहरे के बीच सेल्फी और खरीदारी*
​सुबह-सुबह तामिया के बाजार में खरीदारी करने के बाद, पर्यटकों का दल पातालकोट दर्शन के लिए रातेड़ पहुँचा। यहाँ घने कोहरे ने उनका स्वागत किया, जिसने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। पहाड़ों के बीच इस रोमांचक दृश्य को उन्होंने खूब सारी सेल्फी लेकर कैमरे में कैद किया।

​*भव्य स्वागत से अभिभूत विदेशी मेहमान*
​शाम को पर्यटन ग्राम धूसावानी पहुंचने पर, ग्रामीणों ने हल्की फुहारों के बीच तिलक लगाकर और देसी गुलदस्तों से उनका पारंपरिक स्वागत किया। इस आत्मीयता से विदेशी पर्यटक बेहद उत्साहित नज़र आए।
​रात्रि में, पर्यटकों ने ग्रामीणों की साधारण और सुंदर जीवनशैली को भी करीब से समझा।
​विदाई के वक्त, नीदरलैंड के पर्यटन दल ने पूरे गाँव की सुंदरता और ग्रामीणों के बेहतरीन व्यवहार को जमकर सराहा। कलेक्टर हरेंद्र नारायन और जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में, छिंदवाड़ा जिला पर्यटन के नक्शे पर तेजी से अपनी जगह बना रहा है। इस सफल दौरे के लिए, होम स्टे निर्माण प्रभारी आर डी सिद्दीकी और प्रोजेक्ट मैनेजर एम पी टूरिज्म बोर्ड द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया था।
छिंदवाड़ा में विदेशी पर्यटकों का आना पूर्व कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के नवाचार की देन है वर्तमान
कलेक्टर हरेंद्र नारायन इस करवा को निरंतर उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि आने वाले समय में विदेशी पर्यटकों का सैलाब पातालकोट पहुंचता रहे इससे स्थानी लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और छिंदवाड़ा का नाम देश और विदेश के पटल पर अंकित होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.