25 जनवरी को मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जावेगा
मंडला 24 जनवरी 2025
15वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम 25 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला योजना भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जावेगा और मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जावेगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया है कि वे उपरोक्त कार्यक्रम में सहभागिता हेतु 25 जनवरी 2025 (शनिवार) को नियत समय पूर्वान्ह 11 बजे से 10 मिनट पहले जिला योजना भवन के सभाकक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।