आबकारी विभाग ने संग्रहित अवैध शराब पकड़ी
मंडला 26 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी रामजी पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही जारी रखते हुए 24 जनवरी 2025 को मण्डला शहरी क्षेत्र में गश्त के दौरान ग्राम बर्राटोला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना मण्डला स्थित एक मकान की जाँच की गई। जांच के दौरान मकान में अवैध रूप से संग्रहित विदेशी मदिरा एम.डी. नं. 1 रम की 6 पेटी, ओल्ड मंक रम की 3 पेटी, एम.डी. नं. 1 व्हिस्की की एक पेटी कुल 10 पेटी अर्थात कुल 87 लीटर मदिरा बरामद की गई। जप्त की गई अवैध विदेशी मदिरा की अनुमानित कीमत एक लाख रूपये आंकी गई है। अवैध रूप से संग्रहित करने वाली महिला के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायायिक अभिरक्षा हेतु जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही आबकारी बल के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगा।
समाचार क्रमांक/218/श्री मेरावी/
समाचार
श्रवण एवं मनोरोग संबंधी दिव्यांगजन शिविर 28 जनवरी को लगेगा
मंडला 26 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार 28 जनवरी 2025 को श्रवण एवं मनोरोग संबंधी दिव्यांगजनों की जांच एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र यूडीआईडी की कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर के आदेशानुसार डॉ. नरेंद्रनाथ नामदेव, ईएनटी सर्जन जिला चिकित्सालय सिवनी एवं डॉ. वी.आर. बरखड़े मनोरोग चिकित्सक जिला चिकित्सालय जबलपुर अपनी सेवायें देंगे। शिविर का आयोजन शासकीय महिला बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र, स्टेडियम ग्राउण्ड के पास मण्डला में होगा। उक्त तिथि में श्रवण एवं मनोरोग संबंधी ऐसे दिव्यांगजन जिनके नये दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हैं या पुराने दिव्यांग प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जाना है, वे आवश्यक दस्तावेज मय आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आई.डी. की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं उपचार सबंधी मेडिकल दस्तावेज, पुराना दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) सहित 28 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे शिविर में उपस्थित होकर लाभ ले सकते हैं।