76वे गणतंत्र दिवस पर आजीविका मिशन मंडला की दीदी को भारत सरकार से मिला आमंत्रण
मंडला 26 जनवरी 2025
26 जनवरी 2025 को भारत अपना 76वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्यपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में आजीविका मिशन मंडला के बिछिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरई के रोशनी आजीविका स्व सहायता समूह की दीदी तीजा ऊईके को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वर्ष 2012 से आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद तीजा दीदी कृषि सीआरपी रहते हुये लगभग 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में जैविक कृषि कराया और सक्रिय ढंग से क्षेत्र के किसानों को जैविक कृषि के प्रति निरंतर जागरूक किया है। तीजा ऊईके के द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा यह सम्मान प्राप्त हुआ है।