ग्राम पंचायत चंदवारा रैयत छिंदी टोला पोषक ग्राम में पेसा एक्ट के तहत विशेष ग्राम सभा संपन्न हुआ।

252

 

मंडला – आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई ग्राम पंचायत चंदवारा, ग्राम चंदवारा रैयत छिंदी टोला पोषक ग्राम चंदवारा रैयत में आज दिनांक – 02/09/2024 को जिला समन्वयक के निर्देश एवं परिपालन में पेसा एक्ट के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पेसा एक्ट के तहत सभी प्रकार की जानकारियां एवं अधिकार के बारे में जानकारी अवगत कराया गया, पेसा समन्यवक तारेंद मरावी एवं इनके साथ में मनोज कुमार धुर्वे पेसा मोबिलाइजर अंजनी से ग्राम सभा में उपस्थित होकर ग्राम सभा के बारे विस्तार से एवं पेसा एक्ट के अधिकार के बारे में जल,जंगल, जमीन के अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। पेसा एक्ट के सभी समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। पेसा एक्ट ग्राम सभा में सर्व सहमति से निर्णय लिए गए की पेसा एक्ट तहत मछली पालन समिति मछली पालन का प्रस्ताव पास किया गया। एवं शिक्षा के बारे में जानकारी दिए अपने कर्तव्य अपने अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
जिसमें उपस्थित – पेसा समन्वयक तारेंद मरावी, कोमल सैयाम सरपंच, पुष्पा धुर्वे उपसरपंच, फूल सिंह धुर्वे ग्राम सभा अध्यक्ष, ननकी कुशराम पेसा मोबिलाइजर, ग्राम पंचायत अंजनी के सरपंच शिवकुमार मरावी, उपसरपंच अंजनी से गुलाब सिंह उईके, पेसा मोबिलाइजर अंजनी से मनोज कुमार धुर्वे, बबलू सिंह धुर्वे पंच अंजनी से, कमल सिंह धुर्वे, कन्हैयालाल धुर्वे अंजनी से शामिल हुए एवं प्राथमिक शाला चंदवारा रैयत छिन्दी टोला से शिक्षक बंजारा सर, एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता, मेट चंदवारा रैयत से, एवं जगदीश यादव, विनय यादव, एवं ग्राम के समस्त मतदाता गढ़ की उपस्थित में आज का ग्राम सभा संपन्न हुआ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.