कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नवीन माध्यमिक शाला गाजीपुर में किया विशेष भोज
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष भोज का आयोजन हुआ
मंडला 26 जनवरी 2025
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में विशेष भोज का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा नवीन माध्यमिक शाला गाजीपुर में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति (संचार व संकर्म) श्री शैलेष मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक श्री विनय मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम घुघरी आकिप खान, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और ग्राम के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। आयोजित विशेष भोज में अतिथियों ने छात्र-छात्राआंे के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं से आत्मीय बात भी की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग वितरित किए गए।