सालों की परिश्रम हुई सफल बिछिया विधायक के संघर्ष को मिली सफलता

करियागांव के चिकनिया नाले पर पुलिया हुई स्वीकृत - 74 लाख रूपए की लागत से होगा जीर्णोद्धार

20

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले की आदिवासी बाहुल्य बिछिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाला एक ऐसा गांव जो जिले से मात्रा 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जबलपुर रायपुर नेशनल हाईवे से कुल 4 किलोमीटर की दूरी पर लेकिन बारिश के दिनों में इस गांव का संपर्क हफ्तों- हफ्तों के लिए कट जाता है। इस गांव का नाम है करियागाव जिसकी कुल आबादी लगभग 2000 (दो हजार) के करीब है। गांव में प्राथमिक शाला और मिडिल कक्षा विद्यालय है परंतु आगे की शिक्षा पाने के लिए ज्यादातर गांव में निवासरत बच्चों को गाव से बाहर ही जाना पड़ता हैं। लेकिन सबसे जायदा परेशानी का सामना गांव वालों को और अध्ययनरत बच्चों को बारिश के दिनों में करना पड़ता हैं जब इस गांव में तीन तरफ से नदी में बाढ़ का पानी आ जाता हैं और गांव से बाहर जाने के लिए एक जर्जर टूटी हुई पुलिया से होकर गांव वालों को गुजरना पड़ता है । बारिश के दिनों में यह टूटी हुई पुलिया भी डूब जाती है और पुलिया के ऊपर करीब 10 से 12 फिट ऊंचाई पर पानी जमा हो जाता हैं इस स्थिति में गांव में निवासरत सभी लोगों का गांव से बाहर निकलना न केवल मुश्किल हो जाता हे बल्कि बीमार लाचार, बूढ़े और शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को भी गांव से बाहर अन्यत्र दूसरे स्कूल जाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हे।
केंद्र सरकार द्वारा वितरण किया जाने वाला खाद्यान्न गांव में समय पर गरीबों तक नहीं पहुंच पाता। जब इस बात की जानकारी सोशल मीडिया ओर समाचार पत्रों के माध्यम से बिछिया जनप्रतिनिधि नारायण सिंह पट्टा को लगी तो उहोंने गांव में जाकर के निरीक्षण किया। बिछिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले करियागाव में लगभग 1500 वोटरों को संख्या है जिसमें पिछले विधानसभा संपन्न हुए चुनाव में गांव वालों ने बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा को लगभग ही 150 मत दे पाए थे परन्तु एक सच्चे जनसेवक के रूप में वोटों को की संख्या को नजरअंदाज करते हुए ओर गांव वालों की समस्या को देखते हुए साथ ही गांव वालों की मांग को ध्यान में रखते हुए विधानसभा सत्र के दौरान अपने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम करियागाव के जन- जन की बात को निरंतर सत्ता पक्ष और संबंधित विभाग के सामने मांग रखी। जिसका सुखद नतीजा परिणाम स्वरूप अब जाकर के देखने को मिला और बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा जी के अथक प्रयासों को एक बार फिर सफलता मिली है, वर्षों से लंबित करियागांव के चिकनिया नाले की पुलिया को एक लम्बे संघर्ष के बाद सफलता मिली है। ओर मंडला जिले का एक मात्र ऐसा काम जो बिछिया विधायक के द्वारा अपने विधानसभा में अनेक बार आवाज़ उठाने के साथ लगातार विभागीय मंत्रियो से संपर्क करना विभागीय अधिकारियो से लगातार संवाद करना और विधानसभा सदन में जोरदार तरीके से चिकनिया नाले की लड़ाई को लड़ने के परिणाम आज उसकी स्वीकृति के रूप में मिला है इसके निर्माण के लिए 74 लाख 07 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। करियागांव की जनता की वर्षों की लंबित इस मांग को पूरा करने के लिए बिछिया विधायक का जनता जनार्दन ने आभार ज्ञापित किया है और जल्द ही विधायक का गाँव में नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा।
मेरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाला ग्राम करियागाव जो जिले से मात्रा 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, गांव वालों ने जब बतलाया कि हम अनेकों बार पुलिया की समस्या को अन्य जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात रख चुके है लेकिन अभी तक हमको कोई भी सुखद नतीजा नहीं मिल पाया है। समस्या को देखते हुए मेरे द्वारा निरंतर करीब 6 वर्षों से प्रयास किया गया और गांव वालों को इसका अब जाकर के सुखद परिणाम मिला ये मेरी जीत नहीं है मेरे विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी भाइयों और बहनों की जीत है।
बिछिया विधानसभा
(विधायक)
अवधेश पटेल(पवन)

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.