जनपद बिछिया की ग्राम पंचायत में लगी जल चौपाल…

49

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की जनपद पंचायत भुआ बिछिया की ग्राम पंचायत लपटी ग्राम भौंदा जनपद पंचायत बिछिया में में जल गंगा संर्वधन जल चौपाल का आयोजन किया गया
ग्लोबल जल की समस्या् बढती जा रही है और साल दल साल जल का भूस्तार कम हेता जा रहा है। अत: मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 30 मार्च 2025 से 31 मई 2025तक पूरे प्रदेश जल गंगा संर्वधन अंतर्गत जल चौपालन का आयोजन किया जा रहा है इसी अनुक्रम में जनपद पचंायत बिछिया की ग्राम पंचायत लपटी के पोषक ग्राम भौंदा में जल चौपाल का आयोजन किया गया जिमसें कलेक्टर सोमेश मिश्रा, मुख्य् कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कुमट, श्रीमति सकुना उइके अध्यसक्ष जनपद पंचायत बिछिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्वी बिछिया, मुख्या कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिछिया एवं ग्रामवासी उपस्थित हुये कार्यक्रम म‍हिलओं के द्वारा सक्रिय भागीदारी की गयी, बच्चों् के द्वारा जल संरक्षण विषय पर चित्रकारी कर लोगो को जल संरक्षण के लिये जागरूक किया गया कलेक्टरर महोदय के द्वारा बच्चोंर के द्वारा बनायी गयी चित्रकारी को देखें एवं प्रसन्निता व्यकक्त, कि गयी । कलेक्टर द्वारा बच्चोंं से पर्यावरण विषय पर चर्चा कि गयी एवं उनके द्वारा बच्चों को पुरूषकृत किया गया । ग्राम भौंदा में ग्रामवासीयों एवं प्रदान संस्था् के माध्यवम से ग्राम का सामाजिक एवं संसाधन मानचित्र बनाया गया कलेक्टंर महोदय द्वारा ग्रामवसीयों से मानचित पर चर्चा की गयी । जिसके उपरांत ग्रामवासीयों के द्वारा एक अनुमानित पानी का खर्चा(Water Budget) बनाया गया । कुल पानी की खप्ते और संरचनाओं में उपलबध पानी की तुलनात्मखक अध्यrयन (Water Budgeting) पर पाया गया 22752 घन लीटर पानी की आवश्य कता और है । जिसकी पूर्ती हेतु निम्न योजना बनायी गयी-
कपिलधारा कूप, कूप रिचार्ज, खेत तलाब, वृक्षारोपण, शासकीय भवनों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग और अन्य जल के स्त्रोतों के निकासी मार्ग के रिचार्ज पिट बनाने की प्लांनिंग की गयी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राहुल गौतम, सहायक यंत्री, श्रीमति संध्या शिवहरे अतिरिक्तश कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बिछिया आजिविका मिशन, प्रदान संस्था‍, उपयंत्री, सरपंच, सचिव, एवं ग्राम रोजगार सहायक का योगदान रहा ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:52