51 शक्तिपीठों के साथ सजेगा माता रानी का दरबार श्री सिद्ध दुर्गा उत्सव समिति बड़ी खेरी का अनूठा आयोजन….

10

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, श्री सिद्ध दुर्गा उत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें समिति के सदस्यों ने बताया इस 53 वे वर्षगांठ के अवसर पर समिति द्वारा महाकौशल में पहली बार एक जगह माता रानी अपने 51 शक्तिपीठों के साथ विराजमान हो रही है माता आदि शक्ति के 51 संजीव रूपों की स्थापना करने का बीड़ा माता रानी के भक्तों में उठाया है समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोम एवं बाहुबली पंडाल के अंदर 63 मूर्तियां द्वारा माता रानी के दर्शन कराए जाने की योजना है साथ ही 51 शक्ति पीठ की विशेषताएं स्पेशल साउंड इफेक्ट के साथ भक्तों को बताई जाएगी साथ ही प्रति वर्ष अनुसार आनंद मेला का भी आयोजन किया गया है समिति के सदस्यों का मानना है समूचे विश्व में माता रानी के 51 शक्तिपीठ स्थित है जिनके दर्शन से आम आदमी वंचित रहते हैं इसलिए एक ही पंडाल में सभी शक्तिपीठों की स्थापना की जा रही है पूरे पंडाल को स्पेशल लाइट इफेक्ट से सुसज्जित किया जा रहा है इस वर्ष समिति द्वारा माता रानी की आगमन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है समिति के सदस्यों ने आम जनमानस से अपील की है कि याह आयोजन महाकौशल का ऐतिहासिक आयोजन जो पहली बार हो रहा है इस आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ उठाते हुए समिति को संबल प्रदान करें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.