जनपद अध्यक्ष घुघरी ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घुघरी का किया औचक निरीक्षण

133

 

रेवांचल टाइम्स घुघरी  मंडला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घुघरी में जनपद अध्यक्ष जनिया बाई मरावी द्वारा किया गया निरीक्षण  भारत सरकार द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं दी जा रही हैं नन्हे मुन्ने बच्चे यहीं पर अपने माता-पिता को छोड़कर रहते हैं और शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से रहते परंतु यहां पर दो-दो प्रिंसिपल की मनमानी से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है न ही पालकों को बच्चों को मिलने दिया जाता और न ही कभी पालक शिक्षक संघ की बैठक की जाती है इस संबंध में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के द्वारा जनपद अध्यक्ष महोदय को इस संबंध में जानकारी दी गई तो जनपद अध्यक्ष द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिस पर बहुत सारी अनिमितता पाई गई जनपद अध्यक्ष द्वारा पूछा गया कि यहां पर बच्चों को भोजन में मीनू के आधार पर क्या दिया जाता है जिस पर शिक्षकों के दबाव के कारण बच्चे चोरी छुपे जानकारी दिए कि यहां पर अच्छी गुणवत्ता के साथ भोजन नहीं दिया जाता न ही उनके रहने की व्यवस्था अच्छे से की गई है बच्चों को जमीन में सुलाया जाता है यहां पर सिर्फ कागजों में ही सब कुछ हो रहा है नेक्स्ट संस्था दिल्ली के द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय में अलग-अलग प्रदेशों के टीचरों की नियुक्ति की गई है जिस पर प्रिंसिपल भी दूसरे प्रदेश से पदस्थ हुए हैं परंतु यहां पर दो-दो प्रिंसिपलों का रहना संदेह स्प्रद है बच्चों  और स्टाफ के लोगों के द्वारा बताया गया कि जो पुराने प्रिंसिपल हैं सुरेंद्र वंसोड़ जो वित्तीय चार्ज में है और जो नई प्रिंसिपल आई है उन्हें च
प्रभार नहीं दिया गया है यहां पर पदस्थ रेगुलर टीचर के होते हुए भी प्राइवेट तौर पर कम्प्यूटर ऑपरेटर  को रखा गया है जिसके द्वारा मनमानी तरीके से सामानों का आय व्यय कराया जाता है और छात्रावास में बच्चों के हिस्से की अनाजों को स्वयं अपने घर पर ले जाया जाता है बच्चे अपने माता पिता को कोई जानकारी देते हैं तो उन्हें विद्यालय से हटाने की धमकी दी जाती है
 जनपद अध्यक्ष द्वारा पूछी गई जानकारी
जनपद अध्यक्ष के द्वारा जब पूछा गया कि यहां पर जिस कमरे में बच्चे रहते हैं वहां पर पंखे खराब है वाशिंग मशीन खराब है पानी पीने वाला फिल्टर मशीन भी खराब है रोटी बनाने वाली मशीन भी खराब है और पानी गर्म करने वाला मशीन भी खराब है इन सभी को क्यों ठीक नहीं किया जाता तो इस पर नई प्रिंसिपल मीनू गुलेरिया द्वारा जनपद अध्यक्ष से अभद्रता के साथ इन सभी को ठीक करने के लिए रुपए मांगी गई जिस पर    अध्यक्ष द्वारा बोला गया कि संस्था में छोटे-छोटे बच्चों के लिए  इतनी सारी योजनाएं दे रही हैं इतना राशि दे रही है वह सब कहां जाता है जो आप हम लोग जनप्रतिनिधि लोगों से मांग कर रहे हो
इनका कहना है
 मेरे द्वारा आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घुघरी का निरीक्षण किया गया जिस पर बहुत अनियमितता म पाई गई और दो-दो प्रिंसिपल वहां पर पदस्थ हैं बच्चों के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया जा रहा है कुछ कहने पर मेरे साथ भी अभद्रता की गई
जनिया बाई मरावी अध्यक्ष
जनपद पंचायत घुघरी
instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.