बम्हनी नगर में मांस-मछली की बिक्री के लिए नगर से बाहर अलग से बाजार बनाने की लोंगो ने की मांग…

164

दैनिक रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की नगर परिषद बम्हनी बंजर में माँस मछली के क्रेता विक्रेताओ से परेशान हो चुके है जहाँ पर नगर में जगह जगह खुले में खुलेआम मछली और मांस का विक्रय किया जा रहा है।


वह वतर्मान के प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री की कुर्सी सम्हालते ही मोहन यादव ने खुले में मांस मछली बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है
वही जानकारी के अनुसार बम्हनी बंजर नगर परिषद क्षेत्र में हवा हुआ मुख्यमंत्री का आदेश, सरेआम धज्जिया उड़ रही आदेश की, सब्जी मार्केट के पास ही खुलेआम बिक रहा मांस मछली…

मध्य प्रदेश में मांस-मछली की खुले बाजार में बिक्री पर सरकार ने रोक लगा रखी है, नियम विरुद्ध संचालित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगरीय निकायों में मांस-मछली की बिक्री के लिए शहर से बाहर अलग से बाजार बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के 13 दिसंबर को हुए आदेश के बाद नगर पालिका बम्हनी बंजर के शासकीय कमरे जो किराए पर दिए गए हैं नगर परिषद के शासकीय कैमरा पर ही मछली, मुर्गा एवं मटन मार्केट का कार्य प्रारंभ है

नगर के लोगो का कहना है कि कुछ ही दूरी में नगर परिषद है व कार्यालय के सामने के प्रांगण में मंदिर भी, पास में ही सब्जी मार्केट और पास में ही शासकीय प्राथमिक शाला, हरि सब्जि मार्केट बाजार इन अभी के समीप ही मटन, मुर्गा, मछली मार्केट बना हुआ है लेकिन इन सभी के बावजूद भी मुख्यमंत्री आदेश व नियमों का नहीं किया जा रहा पालन, बम्हनी नगर परिषद व मंदिर और सब्जी मार्केट से कुछ ही दूरी में मछली मटन मार्केट है जो लोंगो की मांग है कि नगर से मटन,मांस-मछली मार्केट नगर से बाहर स्थापित किया जाए, मांस मछली मार्केट नगर के बाहर स्थापित किया जाना शासन के लिए चुनौती पूर्ण कार्य होगा।

वही जानकारी प्राप्त अनुसार बम्हनी बंजर क्षेत्र में शनिवार हाट बाजार में नगर परिषद के पास व मंदिर के पास में खुले आम सड़क पर मांस मछली बेचने और खरीदने वालों की भीड़ जमा रहती है अभी तक स्थानीय प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है यदि शुरुआती दिनों में ही आदेश हवा हवाई हो गया तो भविष्य क्या होगा ?

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.