निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सम्मिलित प्रयास आवश्यक प्रेक्षकों ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

56

 

 

मण्डला 28 मार्च 2024

मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी तथा व्यय प्रेक्षक नाडिग विश्वास ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी आयोग के निर्देशों का अध्ययन करें तथा सौंपे गए दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें। नोडल अधिकारी अपनी टीम के सभी सदस्यों को कार्य की प्रकृति तथा कार्यविधि से भलीभांति अवगत कराएं। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सहित संबंधित उपस्थित रहे।

पुलिस प्रेक्षक नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सम्मिलित प्रयास आवश्यक हैं। मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को प्रभावी बनाएं। मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बतलाएं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कम मतदान वाले क्षेत्रों पर फोकस करें। श्री त्रिपाठी ने एसएसटी, एफएसटी, मीडिया सर्टिफिकेशन, रूटचार्ट, शिकायतों की जांच एवं निराकरण आदि के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में व्यय प्रेक्षक नाडिग विश्वास ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं। बैंक में होने वाले असामान्य लेनदेन पर नजर रखें। उन्होंने अभ्यर्थियों के व्यय लेखाजांच की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.