देवशयनी एकादशी पर कई शुभ योग जगाएंगे 4 र‍ाशियों का भाग्‍य, रोज बढ़ेगा बैंक बैलेंस

69

देवशयनी एकादशी से देव सो जाते हैं और कोई भी शुभ-मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. आषाढ़ शुक्‍ल एकादशी के दिन भगवान विष्‍णु 4 महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं, इसलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं. फिर कार्तिक शुक्‍ल एकादशी यानी कि देवउठनी एकादशी को भगवान विष्‍णु जागते हैं और तुलसी जी से विवाह रचाते हैं. इसके साथ ही सारे शुभ-मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं. इस साल 17 जुलाई 2024, बुधवार को देवशयनी एकादशी है. इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. जिससे यह दिन और भी खास हो गया है.

देवशयनी एकादशी पर शुभ योग 

इस साल देवशयनी एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शुभ योग और शुक्ल योग बन रहे हैं. इन योगों का बनना बेहद शुभ है. इन शुभ योगों में देवशयनी एकादशी का व्रत रखना, भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की पूजा करना बहुत सुख-समृद्धि देगा. साथ ही ये शुभ 4 राशि वालों को बंपर लाभ होगा.

मेष राशि : करियर में तरक्‍की मिल सकती है. आपको आर्थिक लाभ होगा. हालांकि खर्च भी बढ़े हुए होंगे लेकिन आप इस स्थिति से निपट लेंगे. सकारात्‍मक सोच रखें, लाभ होगा. .

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए देवशयनी एकादशी जबरदस्‍त लाभ देने वाली है. आपके जीवन में सकारात्‍मक दिनों की शुरुआत होगी. सारी पुरानी समस्‍याएं दूर होंगी. आपके रिश्‍ते बेहतर होंगे. नए संपर्क बनेंगे. नई नौकरी का प्रस्‍ताव मिल सकता है. मनचाहा पद, पैसा मिलने के प्रबल योग हैं.

सिंह राशि : सिंह राशि वालों को देवशयनी एकादशी लाभ दे सकती है. राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए समय अच्‍छा है. आपका प्रभाव बढ़ेगा. कारोबार भी अच्‍छा चलेगा. पैसे कमाने के नए विकल्‍प सामने आएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कन्या राशि : कन्‍या राशि वालों को भी देवशयनी एकादशी खासा लाभ देगी. आपको उन्‍नति मिलेगी. तरक्‍की की रास्‍ते पर आगे बढ़ने के सुनहरे मौके मिलेंगे. निवेश से लाभ होगा. नई नौकरी या प्रमोशन की राह देख रहे लोगों को सफलता मिलेगी.

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.