इनर व्हील क्लब मंडला ने बंगाली परंपरा में मनाया शारदेय नवरात्रि पर्व, गरबा और ‘सिन्दूरा खेला’ का आयोजन
रेवाँचल टाईम्स – मंडला जिले में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी इनर व्हील क्लब मंडला द्वारा शारदेय नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य पूजन-अर्चन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर सभी सदस्याएं पारंपरिक बंगाली वेशभूषा में सुसज्जित होकर मां दुर्गा की आराधना में शामिल हुईं।
कार्यक्रम में देवी मां का विधि-विधान से पूजन एवं आरती की गई। इसके पश्चात सभी सदस्याओं ने मिलकर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बन गया। नवरात्रि के समापन अवसर पर बंगाली परंपरा के अनुसार ‘सिन्दूरा खेला’ का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने देवी मां को सिन्दूर अर्पित किया और एक-दूसरे को सिन्दूर लगाकर सुहाग की लंबी आयु की कामना की। इस दौरान सुहाग का पारंपरिक सामान भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अनुराधा चौरसिया के द्वारा किया गया। उपस्थित सभी सदस्याओं ने बंगाली साड़ी पहनकर सांस्कृतिक एकता का सुंदर संदेश दिया। पूरे आयोजन में नारी शक्ति, भक्ति और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इनर व्हील क्लब मंडला के इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि भारत की विविध परंपराएं एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्रीय एकता और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं।