सिंगारपुर के ग्राम गोरखपुर के किसानों के खेतों में जहरीला दवा से आसपास के किसानों फसलों को पहुँच रही है छति की शिकायत…
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के पोषक ग्राम गोरखपुर में लोहान कृषि फार्म के द्वारा अपने क्षेत्र में केमिकल दवा छिड़कने से आसपास के किसानों के फसलों को केमिकल दवा से भारी छति हो गया है, बता दें कि बारिश के पहले लोहान कृषि फार्म के द्वारा अपने क्षेत्र में केमिकल दवा का छिड़काव किया जब बारिश होने से पूरा दवा पानी के साथ बहकर नीचे वाले किसानों के खेतों में लगी फसलों पर चले जाने से पूरी फसल नष्ट हो गया है। फसल नष्ट हो जाने से परिवार का पालन-पोषण करने भारी संकट आ गया है। पीडित किसानों ने दिनांक 22/7/2024 को कार्यालय उप तहसील मोहगाँव एवं थाना मोहगाँव में पहुँच कर आवेदन पत्र के माध्यम से लोहान कृषि फार्म वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और फसलों के नुकसानी दिलवाने के संबंध में मांग की है। वही इसी प्रकार ग्राम सिंगारपुर निवासी पीडित किसान रामनौमी केराम के फसलों को केमिकल दवा से भारी छति हुआ है। पीडित किसान ने बताया कि पिछले सात वर्षो से अपने क्षेत्र में केमिकल दवा छिडकने से मेरे खेत में लगी फसलों को नुकसान होता आ रहा है। जिससे परिवार का जीवकोउपार्जन में भारी संकट छा गया है।
वही इस दौरान ग्राम गोरखपुर के पीडित किसान गुल्लू राम, अच्छे लाल,फागू लाल, बिंद लाल, हीरा सिंह, चमन लाल, श्याम लाल, बरतू सिंह,हल्केराम, सुकरत, सुफल, दीपक, लक्ष्मी, राजेश, तुलसी राम,सीताराम, सुक्खू, हम्मी, रुपराम, संतोष सहित अन्य पीडित किसानों ने संबंधित प्रशासन से मांग की है कि नष्ट हुई फसलों का जांच कराकर उचित मुवायजा दिलवाने की मांग की है।