बजाग में 108 एम्बुलेंस सेवा के पहिए हुए जाम,पीड़ित हो रहे परेशान एक सप्ताह से खराब स्थिति में खड़ा है वाहन, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

31

बजाग में 108 एम्बुलेंस सेवा के पहिए हुए जाम,पीड़ित हो रहे परेशान

एक सप्ताह से खराब स्थिति में खड़ा है वाहन, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत नगर में उपलब्ध 108 एम्बुलेंस वाहन के पहिए इस समय जाम हो चुके है और क्षेत्र के मरीजों को इसकी सेवा सही ढंग से नही मिल पा रही हैं जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं वाहन क्रमांक çg 04 एनआर 7741 में खराबी होने की वजह से चालक ने एम्बुलेंस को लगभग एक सफ्ताह से थाना परिसर में खड़ा कर दिया है बताया गया है कि एम्बुलेंस के चारो टायर खराब हो चुके है और चलने की स्थिति में नहीं हैं आपात सेवा वाले वाहन के पहिए जाम हो जाने से लोगो को इमरजेंसी में तत्काल वाहन उपलब्ध नही हो पा रहा है108 नंबर पर फोन लगाने पर पीड़ित को वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जाता हैं और दूसरे लोकेशन का वाहन भी उपलब्ध करा दिया जाता हैं परंतु कभी कभी गंभीर परिस्थिति में वाहन आने में काफी देर हो जाती हैं और पीड़ितो को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है गौरतलब है की बारिश के मौसम के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है इसके अलावा लोग जहरीले जीव जंतुओं के काटने का शिकार भी हो रहे है इस तरह की घटनाओ में पीड़ित को इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों की तत्काल आवश्यकता होती है और लोगो द्वारा तुरंत ही आपात सेवा की मदद के लिए फोन लगाया जाता हैं लोकेशन का वाहन उपलब्ध नही होने के कारण दूसरे लोकेसन का वाहन आने में कभी देर हो जाती हैं जिससे पीड़ितो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वाहन की लेट लतीफी के कारण भी कभी कभार मरीजों की जान पर बन आती हैं लोगो ने एम्बुलेंस में शीघ्र सुधार की मांग की है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.