जनसुनवाई में रंगलाल यादव को तत्काल मिला व्हीलचेयर
मण्डला 24 सितंबर 2024
कलेक्टर के निर्देशानुसार जनसुनवाई में सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जाता है। जनसुनवाई में जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप तत्काल सहायता भी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाते हैं। 24 सितंबर को आयोजित सुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर ग्राम पांडीवारा निवासी दिव्यांग रंगलाल यादव ने व्हीलचेयर की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आवेदनकर्ता की पात्रता परीक्षण कर तत्काल व्हीलचेयर प्रदान की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रंगलाल का आधार कार्ड एवं विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। रंगलाल कहते हैं कि मैंने मंगलवार के दिन जनसुनवाई में आवेदन देकर व्हीलचेयर की मांग की और मुझे उसी दिन व्हीलचेयर मिल गई, मैं बहुत खुश हूँ। व्हीलचेयर से मेरी समस्याओं में बहुत राहत होगी, अब मैं अपने जरूरी काम के लिए कहीं भी आना-जाना बड़ी आसानी से कर पाउंगा।