लोधी क्षत्रीय समाज व आलोक संगठन की बैठक सम्पन्न….बम्हनी बंजर में भव्य आयोजन की तैयारी, साध्वी राधिका पटेल, जीएसटी कमिश्नर लिल्हारे और हरगोविन्द महाराज देंगे उपस्थिति

132

रेवाँचल टाईम्स – मण्डला, माहिष्मति घाट के गोंड़ी पब्लिक ट्रस्ट भवन पर विगत दिवस जिला लोधी क्षत्रीय समाज एवं अखिल भारतीय लोधी- लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक) मण्डला की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें दोनों संगठनों की नवीन कार्यकारिणी का गठन आपसी विचार विमर्श से किया गया। जिसमें लोधी क्षत्रीय समाज के महिला प्रकोष्ट की जिम्मेदारी त्रिवेणी जंघेला (ग्वारा) एवं युवा प्रकोष्ट की जिम्मेदारी शैलेष सिंह सिंगरौरे (महाराजपुर) को सौंपी गई एवं आगामी 30 नवम्बर को लोधी प्रतिभा सम्मान एवं युवक/युवती परिचय सम्मेेलन का भव्य आयोजन बम्हनी बंजर के चक्रवर्ती मैरिज गार्डन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में जीएसटी कमिश्नर जबलपुर लोकेश लिल्हारे एवं दो बार पैदल नर्मदा परिक्रमा कर चुकी अपराजिता आईएएस एकेडमी दिल्ली की डायरेक्टर श्री रामकथा वाचक साध्वीं राधिका पटेल व नोएडा के प्रख्यात श्रीमद् भागवद् कथा वाचक आचार्य श्री हरगोविन्द महाराज समेत प्रदेश व देश के प्रतिभाशाली स्वजातीय अतिथि सिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में जिले के स्वजातीय छात्र/छात्राएं जो वर्ष 2025 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक अर्जित कर कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्तीार्ण हुए हैं उनको सम्मानित किया जायेगा। साथ ही वर्ष 2025 में शासकीय सेवा में नवनियुक्त व सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी एवं नवोदय विद्यालय/नीट विशेष परीक्षाओं व समाज हितेषी अन्य उपलब्धि प्राप्त लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा। सा‍थ ही समाज के 75 वर्ष प्लस आयु के वृध्दजनों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस कुशल आयोजन के लिए शम्भू प्रसाद दादी जंघेला व अशोक ठाकुर को कार्यक्रम का संयोजक नियु‍क्त किया गया है। जिला लोधी क्षत्रीय समाज के अध्यक्ष कन्हैया ठाकुर एवं आलोक के जिला अध्यक्ष राजेश लोधी द्वारा सभी प्रतिभावान जनों से आग्रह किया है कि ऐंसे सभी लोग अपनी उपलब्धि के प्रमाण पत्र/अंकसूची/आधार कार्ड की छायाप्रति व मो. नं. जिला महासचिव हरि ठाकुर एवं एरावत ठाकुर (मोनू ) के मो.नं. 9425164063, 9009612977 पर व्हॉट्सएप पर अपना पंजीयन दिनांक 25 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से करवा लें इसके उपरान्त स्वीकार नहीं किए जायेंगे। और युवक/युवती अपना पंजीयन कार्यक्रम स्थल पर उसी दिन 200 रूपये शुल्क के साथ करा सकेंगे। बैठक के दौरान श्री बालसिंह ठाकुर पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक द्वारा अपनी ओर से छात्र/छात्राओं को मैडल प्रदान करने एवं श्री अरविन्द (बन्टी) ठाकुर द्वारा वृध्दजनों को शॉल प्रदाय करने की बात कही गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.