दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में ,एक की मौत चार घायल….
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग = गाडांसरई थाना अंतर्गत भोखा डोंगरी के नजदीक शहडोल पंडरिया मार्ग पर रविवार को दोपहर में दो बाइको की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई इस भिड़ंत में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है वही एक अन्य घायल हो गया ।घटना की सूचना मिलते ही गाडासरई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार पिता सुखराम उम्र 38 वर्ष निवासी कोडिया अपनी सास रामकलीबाई व साले राजेश्वर को लेकर चारखुटिया ग्राम से देवरी की ओर जा रहा था तभी शहडोल पंडरिया हाइवे पर भोखड़ोंगरी के नजदीक सामने से आ रहे दूसरी बाइक के चालक आनंद और एक अन्य व्यक्ति निवासी उफरी राजेंद्र ग्राम दोनो आपस में भिड़ गए। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है
इनका कहना है
दोनों बाइक का नंबर समझ में नहीं आ रहा है अभी कुछ व्यक्तियों का नाम मिल पाया है बाकी व्यक्तियों का नाम कुछ देर बाद ही बता पाऊंगा । दुर्गा प्रसाद नगपुरे थाना प्रभारी गांडासरई
