बजाग में नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु निःशुल्क कल्याण कोचिंग का हुआ शुभारंभ
सरकारी शिक्षकों ने बनाई कोचिंग में बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने की योजना
कोचिंग सेंटर में कमजोर वर्ग के बच्चों को कापी पेन की मुफ्त सुविधा भी मिलेगी
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग — विकासखंड के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में पदस्थ कुछ शिक्षकों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों के चयन के लिए निजी तौर पर निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की योजना बनाई है इस सराहनीय पहल के तहत ग्रामीण परिवेश के बच्चों को नवोदय में प्रवेश के लिए निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी।इस कार्य को प्रारंभ करने के लिए विकासखंड स्रोत समन्वयक और जनशिक्षकों के मार्गदर्शन में शासकीय अनुभवी शिक्षकों की टीम तैयार की गई है जो कि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित विद्यालय में चयन के लिए मददगार साबित हो सकेंगे। विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत सभी वर्ग के विद्यार्थियों के नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु
विकास खण्ड बजाग मुख्यालय में निशुल्क कल्याण कोचिंग का शुभारंभ किया गया।निःशुल्क कोचिंग क्लास में शिक्षक ब्रजेश बरखाने , शिवमंगल सिंह मरावी, मोहित सूर्यवंशी, दीपक परते, श्री रामा वाटिया आदि शिक्षको ने निशुल्क अध्यापन शुरू किया है। कोचिंग के उद्घाटन अवसर पर बृजभान सिंह गौतम बी आर सी बजाग, बलवंत साहू बी ए सी, सुखी सिंह धुर्वे,श्री अरुण श्रीवास सहित शिक्षक तथा बच्चे उपस्थित रहे। कल्याण कोचिंग के सम्बन्ध में श्री बृजभान सिंह गौतम ने बताया कि गत वर्ष नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बजाग विकास खण्ड ने अच्छा प्रदर्शन किया था। गत वर्ष के नवोदय विद्यालय के परीक्षा परिणाम में प्रा शा भर्रा टोला से 4 बच्चों का चयन हुआ था,विद्यालय से प्रेरित होकर कोचिंग की शुरुआत की गयी है। कल्याण का कोचिंग का उद्देश्य है कि ग्रामीण परिवेश के सुविधा विहीन अधिक अधिक बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में हो सके तथा सभी बच्चों को हिन्दी, गणित और रीजनिंग की मूलभूत दक्षतायें हासिल हो सके । जिससे की बच्चे भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मानसिक रुप से परिपक्व हो सकें ।शुरुवात में अभी लगभग 40 बच्चों से शुरु की गयी कोचिंग में बच्चों की संख्या बढ़ने की सम्भावना है। कोचिंग का स्थान बी आर सी कार्यालय के पीछे समय प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक का है। सभी पालकों अभिभावकों से अपील की गई है कि अपने बच्चों को कोचिंग में भेजे जिससे कि छात्र निःशुल्क शिक्षा का लाभ लें सके।
सुविधा विहीन और कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए कापी, पेन आदि की भी सुविधा कोचिंग मे ही उपलब्ध है।उल्लेखनीय है कि सिंगारसत्ती के भर्राटोला में पदस्थ शिक्षक ब्रजेश बरखाने के द्वारा विगत वर्ष पढ़ाए गए पांचवीं क्लास के सभी बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय और विभिन्न विद्यालयों के लिए हुआ था।शिक्षक को गणित और विज्ञान जैसे विषयों को पढ़ाने में जैसे महारथ हासिल है