कटनी की बेटी का गौरव: उत्तराखंड में राष्ट्र विभूति सम्मान से नवाजी गईं समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम

18

दैनिक रेवांचल टाइम्स  कटनी रूडकी- फोनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की में हुआ भव्य सम्मान समारोह देशभर से 150 विभूतियों का हुआ सम्मान——-

* मंजूषा गौतम का उत्तराखंड में हुआ भव्य स्वागत —–

* शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे डॉक्टर किरन जीत सिंह संधु के हाथों मंजूषा गौतम हुई सम्मानित—-

* एक बार फिर से कटनी का गौरव बढ़ाया समाजसेवी मंजूषा गौतम ——

*

उत्तराखंड रुड़की में 2 नवंबर 2025 को राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह का आयोजन फोनिक्स यूनिवर्सिटी में संपन्न किया गया। यह आयोजन अच्छा कला संस्कृति पर्यावरण उत्थान  ट्रस्ट एवं फोनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इसमें भारत देश के लगभग सभी राज्यों से 150 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय विभूतियां चयनित की गई थी। इस कार्यक्रम में कटनी जिले की जानी-मानी समाज सेविका अधिवक्ता मंजूषा गौतम चयन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे डॉक्टर किरनजीत सिंह सिंधु एवं कार्यक्रम के आयोजक श्री संजय वत्स जी के द्वारा शाल एवं पगड़ी पहनाकर सर्टिफिकेट मोमेंटो एवं उपहार सम्मानित किया गया। समाजसेवी मंजूषा गौतम को शिक्षा कला संस्कृति पर्यावरण स्वच्छता एवं अनेक को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से कुलपति मनीष पांडे जी एवं कई गणमान्य हस्तियों के अलावा भारत वर्ष से अनेकों राज्यों से समाजसेवियों की उपस्थिति रही। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कार्यक्रम आयोजक संजय वत्स और फोनिक्स यूनिवर्सिटी और सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.