राज्य स्तरीय महिला व पुरुष वर्ग के कुश्ती खिलाडियों मे छिंदवाड़ा जिले को मिले 14 गोल्ड 3 सिल्वर मेडल

18

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा मप्र उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महिला व पुरुष वर्ग की संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता बालाघाट मे आयोजित की गई जिसमे छिंदवाड़ा सिवनी बालाघाट के पहलवानो ने भाग लिया छिंदवाड़ा के महिला वर्ग मे दुर्गा सरेयाम, खुशी हर्षिता, शिवानी, संजना, प्रियंका, संध्या ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कोच सोनू दुबे के मार्ग दर्शन में शानदार कुश्ती खेल खेला और छिंदवाड़ा के नाम गोल्ड मेडल हासिल किया ज्योति और ऐस्वर्या को सिल्वर मेडल हासिल किया पुरुष वर्ग मे कुश्ती खेल का शानदार खेल खेलकर छिंदवाड़ा का नाम रोशन करने वाले राज, चैनकुमार, संतकुमार,ललित, पवन, अंशुल्, संदीप ने गोल्ड मैडल हासिल किया ये सभी पुरुष वर्ग के खिलाड़ी चंडीगढ़ जायेंगे और चयनित महिला खिलाडी राजकोट जायेंगे सभी खिलाडियों को एमेच्योर कुश्ती संघ के संरक्षक एड.देवेंद्र वर्मा संदीप कछवाह अध्यक्ष सोहन वाल्मीकि सचिव मयूर यादव एड.हरीश बघेल गणेश चौबे शिव पटेल परसराम वर्मा राजेश गोहिया हरि उईके सूर्यवंशी सोनू दिलीप मंड़राह सहित कुश्ती संघ के कोच कलशराम मर्सकोले गोविंद युवनाती रमेश चंद्रवंशी राउत पहलवान शकील पहलवान शिव पहलवान शिवा पहलवान ने 14 गोल्ड मेडल और 3 सिल्वर मेडल लाने पर सभी खिलाडी को बधाई प्रेषित किया, ये सभी पहलवान चंडीगढ़, और महिला की टीम राजकोट जाने के लिए चयन करने पर एमेच्योर कुश्ती संघ छिंदवाड़ा ने सभी पहलवानो को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया है! मध्य प्रदेश शासन और उच्च शिक्षा विभाग का भी आभार माना है!
कुश्ती कोच सोनू दुबे और स्पोर्टस ऑफिसर नीरज खंडगले ने बताया की मप्र उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता बालाघाट मे आयोजित की गई थी जिला खेल व क्रीड़ा अधिकारी ने भी सभी खिलाडी को बधाई दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.