तहसील मुख्यालय घुघरी के ग्राम पंचायत गजराज में मुक्तिधाम और गोठान की भूमि का हुआ अतिक्रमण ग्रामवासियों ने की अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत.

रेवांचल टाइम्स मंडला – तहसील मुख्यालय घुघरी में इन दिनों शिकायतों का अंबार लगता जा रहा है आये दिन ग्रामीण शिकायत लेकर एस डी एम कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन शिकायत का हस्तांतरण करके जिम्मेदार अधिकारी अपनी जवाबदारी पूर्ण कर लेते हैं और उसके बाद उस शिकायत पर क्या जांच हुई क्या प्रतिवेदन बना इसकी कोई जानकारी नहीं दी जाती
ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत गजराज का सामने आया है जहां पर ग्रामीण जनों ने गौठान और मुक्तिधाम की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध शिकायत लेकर अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की गई है जिसमें दर्जनों ग्राम वासी एकजुट होकर शिकायत करने पहुंचे.