हिरदेनगर शराब दुकान के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शराब दुकान के विरोध में कांग्रेस ओर NSUI का अनिश्चितकालीन धरना
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल के दौरान नर्मदा सेवा यात्रा निकाली थी जिसमें नर्मदा नदी से 5 (पांच) किलोमीटर के दायरे में शराब दुकानों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की गई थी। जिस बात को लेकर के प्रदेश भर में पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा से नर्मदा भक्त ओर प्रेमी बहुत ही ज्यादा खुश हुए थे। उसके बाद से लगने लगा था कि मंडला जिले में भी नर्मदा नदी से पांच किलोमीटर के दायरे में शराब के क्रय- विक्रय पर रोक लग जायेगा। लेकिन हुआ इसका उलट शराब ठेकेदारों ने प्रतिबंध एरिया में शराब विक्रय का एक नया तरीका ईजाद कर शराब दुकानों से मोटर साइकिल ओर चार पहिया वाहनों के माध्यमों से शराब का वितरण मंडला शहर में किया जाने लगा। जिसके विरोध में मंडला जिले में कांग्रेस पार्टी ओर NSUI के द्वारा मंडला शहर में शराब प्रतिबंध को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन और आम जन को जागरूक और अवगत करवाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में हिरदेनगर में धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। मंडला कांग्रेस अध्यक्ष एड. राकेश तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा की नर्मदा नदी से 5 किलोमीटर के दायरे में शराब विक्रय को लेकर एक तरफ मंडला प्रशासन वाह वाही लूट रहा हैं।
साथ ही मंडला कलेक्टर के द्वारा विगत कुछ दिनों पूर्व नर्मदा नदी के प्रति अपनी भक्ति को ज़ाहिर करते हुए पंच चौकी महाआरती की शुरुआत की गई। परन्तु शहर में बिकने वालीं अवैध शराब की बिक्री को लेकर आज दिनांक तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रतिबंधित क्षेत्र की घोषणा के बावजूद मंडला जिले में ओर भी जायदा मात्रा में अवैध शराब का बिक्री चलन पर हैं जिसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक महोदय से लेकर आबकारी विभाग तक को दी जा चुकी हैं। इसके वाबजूद भी जिला आदिवासी बाहुल्य मंडला में लगता हैं सारे नियम और कानूनों को पैसे वाले ओर माफिया अपने जेबों में रख कर के घूमते हैं। आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में क्या नियम कायदे ओर क्या कानून इसी बात को लेकर के प्रतिबंधित क्षेत्र हिरदेनगर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया गया है। जिला अध्यक्ष एड. राकेश तिवारी ने आरोप लगाते हुए बतलाया कि हिरदेनगर कम्पोजिट शराब दुकान जो कि छपरामाता मंदिर के पास स्थित हैं, दुकान के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया जा रहा है। अक्सर आए दिन यहां पर छात्राओं ओर गांव की महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्रता की जाती हैं। जिसके विरोध में पहले भी पुलिस चौकी हिरदेनगर में यहां के आम नागरिकों ने अपना विरोध दर्ज करवाया हैं। परन्तु आज दिनांक तक शासन प्रशासन के द्वारा कभी भी किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही हिरदेनगर शराब दुकान के विरोध में दर्ज नहीं की गई हैं। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ओर NSUI राष्ट्रीय छात्र संगठन ने शांति मय तरीके से अपना आज निरंतर छठवें दिन धरना प्रदर्शन जारी रखा हैं। जिसकी कुछ मांगें ये हैं….
*प्रमुख मुद्दे:*
1. *छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का इस्तेमाल:* हदयनगर हाई स्कूल के समीप शराब दुकान के कारण क्षेत्र में छात्राओं को शरबियों द्वारा परेशान किया जाता है।
2. *महिलाओं की सुरक्षा:* छपरामाता मंदिर के पास शराब दुकान के कारण माताओं और बहनों को असुरक्षित माहौल का सामना करना पड़ रहा है।
3. *अवैध शराब परिवहन:* हिरदेनगर कम्पोजिट शराब दुकान से मण्डला नगर के 24 वार्डों में अवैध रूप से शराब पहुंचाई जा रही है, जो 5 कि.मी. के प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है।
*संगठन की मांगें:*
1. शराब दुकानों को तुरंत प्रभाव से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
2. महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
3. अवैध शराब परिवहन पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
4. मंडला शहर में विक्रय की जाने वाली शराब जिसकी सप्लाई हिरदेनगर और अंजनिया शराब दुकान से लाकर के की जा रही हैं इस पर शासन प्रशासन ठोस कार्यवाही कर रोक लगाई जाएं।
✍🏻✍🏻अवधेश पटेल (पवन)