पेड़ से टकराई कार,दो बाइक आपस में भिड़ी,पांच घायल

52

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – थाना अंतर्गत रविवार को शहडोल पंडरिया हाइवे पर दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाएं घटी। दोनो ही हादसों में कार सवार एक महिला और बाइक सवार चार लोगों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहा से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को उसके परिजन इलाज के लिए किसी शहर के अस्पताल ले गए।वही बाईक सवार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बाइक सवार घायलों में एक तेरह साल का बच्चा भी है जिसे सिर पर गंभीर चोटे आई है उसे बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीबन 9 बजे बजाग से लगभग छह किमी दूर सरवाही ग्राम के नजदीक यू एस वी 300 मॉडल की एक तेज रफ्तार महिंद्रा कार क्रमांक mp 65 c 5539 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बबूल के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।जिसमे सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ।जिसे 108 वाहन की मदद से बजाग सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के वक्त कार में पति पत्नी और एक बच्चे समेत तीन लोग सवार थे जो कि राजेंद्रग्राम से पंडरिया सीजी की ओर जा रहे थे वहीं दूसरी घटना में ग्राम हर्राटोला के समीप दो बाइक आपस में भिड़ गई।दोनो बाइक में सवार पांच लोगों में से चार गम्भीर घायल हो गए।इन्हें भी एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।बताया गया कि बाइक क्रमांक mp 52za 4192 भानपुर की ओर से बजाग आ रही थी जिसमें चालक सहित एक तेरह वर्षीय बालक सवार था वहीं बजाग की ओर से भानपुर की तरफ जा रही बाइक क्रमांक सीजी 10an 5712 जिसमे तीन लोग सवार थे हर्राटोला के समीप।दोनों ही बाईक की आमने सामने भिड़ंत हो गई।जिसमे उमेश पिता सोनसीह 20वर्ष , पड़रु पिता चिंताराम 18वर्ष,गोलू पिता विश्राम 13वर्ष, फग्गन सिंह 22वर्ष घायल हो गए।चारों घायल ग्राम बुचबा के बताए गए है दोनो दुर्घटनाओं में पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है

**भगवान भरोसे अस्पताल के उपकरण ,,अव्यवस्था आई सामने__
बताया गया कि दुर्घटना में घायल बच्चे को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था जिसे ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता थी बच्चे को ऑक्सीजन लगाते ही अचानक अस्पताल की बिजली गुल हो गई। और ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई अस्पताल के स्टाफ ने बार बार जनरेटर चालू करने की कोशिश की परंतु वह भी समय पर चालू नहीं हो सका।लगभग 20 मिनट के बाद लाइट के पुनः चालू होने पर बच्चे को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकी। इससे यह जाहिर होता है कि अस्पताल में लगे उपकरण आपात स्थिति में भगवान भरोसे है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.