अंजनी में बाघ ने चार मवेशियों के साथ हमला किया गांव में बाघ की डर से सनसनी छाया हुआ है
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:- अंजनी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी के ग्राम अंजनी रैयत में शेर बाघ ने कल दिनांक 25/12/2024 को शिवकुमार मरावी (सरपंच) के 4 भैंस मवेशियों को बाघ ने हमला किया जिसमें एक की तुरंत मृत्यु हो गई 3 भैंस बहुतही गंभीर रूप से घायल है वन परिक्षेत्र क्रमांक 1289 जंगल में भैंस को चराने ले गए थे इस समय भैंस चलते-चलते जंगल के अंदर चले गए तो देर रात तक वापस नहीं होने पर भैंसों को ढूंढने के लिए चार व्यक्ति घर के सदस्य गए तो देखने को मिला कि बाघ के द्वारा 4 भैंस के साथ में बाघ हमला किया हुआ था जिसकी जानकारी आज दिनांक 26/12/2024 को फॉरेस्ट वन विभाग अधिकारी एवं नाकेदार को दिया एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला को आवेदन मुहावाचे हेतु लगाया गया है।
शासन प्रशासन से मुआवजा हेतु मांग की गई है एवं जंगल से बाग को प्रतिबंधित करके वन विभाग को सौपा जाए।ग्राम पंचायत अंजनी के सभी ग्रामों में एवं आसपास के गांव में बाग की डर से सनसनी छाया हुए।