मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने 35 लाख की लागत से बने टेनिस कोर्ट का शुभारंभ किया
टेनिस कोर्ट के माध्यम से जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा
मंडला 4 जनवरी 2025
प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को पुलिस परेड ग्राउंड मंडला में 35 लाख की लागत से बने टेनिस कोर्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट ने टेनिस कोर्ट में टेनिस खेलकर इस खेल का शुभारंभ किया। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इस अवसर पर जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी फिट इंडिया के माध्यम से विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसलिए युवाआंे को विभिन्न खेलों के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि टेनिस कोर्ट का निर्माण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा 35 लाख की लागत से किया गया है। टेनिस कोर्ट के माध्यम से जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार श्री अजय वर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।