कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के चयन में जातिगत समीकरण होगा महत्पूर्ण

81

रेवाँचल टाईम्स – केवलारी, सिवनी जिला कांग्रेस कमेटी के केवलारी विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों की पुनर्गठन की प्रकिया जारी है।
जहा पर जानकारी के मुताबिक़ अभी तक संगठन द्वारा केवलारी विधानसभा के छपारा ब्लॉक से गुलाब साहू, उंगली से वीरेंद्र राज ठाकुर, कान्हीवाड़ा से श्याम सिंह ठाकुर तथा धनौरा ब्लॉक से आदित्य नारायण बघेल की नियुक्तियां की जा चुकीं हैं। वहीं हाल ही में केवलारी ब्लॉक से वर्तमान अध्यक्ष प्रमोद मोदी, मुकेश राजपूत एवं सुभाष बघेल ने भी अपनी दावेदारी संगठन में पेश की है। इन तीनों दावेदार ही सामान्य वर्ग से आते हैं। इनमें से प्रमोद मोदी जोकि वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का नेतृत्व कर रहे हैं जिन्होंने इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेश के रजनीश ठाकुर को प्रचंड जीत दिलाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई भी वहीं कांग्रेस ने पहली बार नगर परिषद क्षेत्र में बढ़त बनाई थी। इसी कड़ी में मुकेश राजपूत जोकि कांग्रेस कमेटी के सेवादल के जिला उपाध्यक्ष एवं छिन्दा क्षेत्र से जनपद सदस्य भी हैं, इन्हें भी एक सशक्त दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। वहीं अन्य दावेदारों में सुभाष बघेल भी हैं जोकि पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री हैं। परंतु इसी विधानसभा से केवलारी से लगे धनौरा ब्लॉक में आदित्य नारायण बघेल के अध्यक्ष बनने से इनकी दावेदारी कमजोर साबित हो सकती है। वहीं अन्य इन तीनों ही दावेदारों की दावेदारी देखी जाए तो कहीं न कहीं वर्तमान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मोदी को निर्विवाद दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। जातिगत एवं वर्गगत समीकरण में धनौरा ब्लाक से बघेल समाज को प्रतिनिधित्व मिलने के साथ ही यह आसार कम ही नजर आते हैं कि केवलारी ब्लाक से किसी बघेल को प्रतिनिधित्व मिल सकेगा, राजपूत बाहुल्य क्षेत्र हैं इसके चलते मुकेश राजपूत भी क्षेत्र में शसक्त दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं। जिला एवं प्रदेश चयन कमेटी द्वारा इन तमाम बिंदुओं और आगामी चुनावों को देखते हुए जातिगत समीकरण को साधकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का मनोनयन करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.