नैनपुर पुलिस ने अलिबाबा के तीन कुख्यात चोरों को पहुंचाया जेल

35

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले पुलिस कप्तान रजत सकलेजा के नेतृत्व में नैनपुर पुलिस ने किया दो बड़ी चोरियों का पर्दाफाश। नैनपुर नगर में चोरी की घटनाएं हो रही थी। पिछले साप्ताहिक 8 मई को फरियादी चंद्रेश कटिहार पिता राजकुमार कटिहार निवासी नैनपुर के द्वारा रिपोर्ट लेकर आया की रात्रि में खेरमाई रोड सरस्वती स्कूल के बाजू में स्थित गोदाम में रखे दो नाग मोबाइल एवं नगदी 1,59,000 रुपए अज्ञात चोरों के द्वारा गोदाम के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी करके ले गए, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक. 207/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार पिछले दो वर्ष पूर्व 26/3/22 को निवारी में डिलीवरी कंपनी के ऑफिस का ताला रात्रि में तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा नगदी चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक.329/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद कर विवेचना की जा रही थी, उक्त चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेजा के द्वारा एक टीम गठित कर एसडीओपी सूश्री नेहा पच्चीसिया और नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा को आवश्यक निर्देश दिए। थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने अपनी टीम के साथ काम करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीओपी नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में काम करते हुए अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। पिछले साप्ताहिक मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नैनपुर रेलवे स्टेशन के पास बाहर जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं, सूचना पर टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया, पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से दो चोरी के मामलों में नगदी कुल 95840 रुपए एवं मोबाइल व अन्य सामग्री जिनकी कीमत 83760 है। आरोपियों से कुल मशरूका का 1,79,600 रुपए जप्त किया गया, जिसमें गिरफ्तार आरोपी- परम मरकाम पिता धन सिंह मरकाम जाति गोंड उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर.15 नैनपुर जिला मंडला वा दूसरा आरोपी गणेश मरकाम पिता मुनीम लाल मरकाम जाती गोंड उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 15 नैनपुर जिला मंडला एवं तीसरा आरोपी ललित ठाकुर पिता स्वर्गीय राम सिंह ठाकुर जाति लोधी एवं उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 15 नैनपुर जिला मंडला के हैं।

कम उम्र में अपराध के दर्जन मामले।
कुख्यात अली बाबा के तीन चोर की गिरफ्तारी के बाद पाया गया कि आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड और भी हैं। आरोपी परम मरकाम के पूर्व के 8 अपराध चोरी व 1 अपराध मारपीट का कुल 9 अपराध पंजीबद है। वहीं आरोपी गणेश मरकाम के पूर्व में 1 अपराध चोरी का पंजीबद है।

कुख्यात त्रिदेव चोरों को पकड़ने में रही नैनपुर थाना स्टाफ की भूमिका।

नैनपुर के त्रिदेव चोरों को पकड़ने में थाना के स्टाफ में निरी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेम, सउनि राजेश सेवईवार,सउनि मुकेश चौधरी, आर.355 नवीन आरक्षक, आर.621 ओमप्रकाश बघेल, आर.602 प्रशांत, आर.377 अक्षय, आर.597 सूरज चंद बघेल सायबर सेल मंडला की अहम भूमिका रही। टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला के द्वारा₹10000 के इनाम से पुरुस्केत करने की घोषणा की गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.