मवई ब्लॉक के मोती नाला में दो दिवसीय खेलकूद टूर्नामेंट सम्पन्न, 28 स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया भाग*

12

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिले के आदिवासी वनांचल अंतर्गत मवई ब्लॉक के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोती नाला में दो दिवसीय खेलकूद टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 28 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

 

टूर्नामेंट के दौरान वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी के साथ-साथ पारंपरिक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं जैसे जलेबी दौड़, रस्सी दौड़ और बिस्किट दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अनंत सिंह राठौर, जनपद सदस्य हरे सिंह पंद्रे, मोतीनाला की सरपंच ललिता धुर्वे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जनशिक्षक पुरुषोत्तम श्रीवास एवं मोतीनाला के प्रचारक दिनेश मरावी की विशेष भूमिका रही।

 

अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

वही समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन की सफलता पर विद्यालय परिवार, ग्रामीणजन एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.