बिटिया दीपशिखा झारिया ने जन्मदिन में रोपित किया फलदार पौधे

समिति डीएसएस मध्यप्रदेश ने 106वें रविवार ग्राम बिजोरी में किया पौधारोपण

14

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी: सामाजिक दिशा में कार्य करने वाली समिति डीएसएस मध्यप्रदेश ने पर्यावरण संरक्षण एवं खुशहाल जीवन के लिए 106वें रविवार पौधारोपण किया।

पौधे एक ओर पर्यावरण को शुद्ध रखते है,मानव जीवन प्राण वायु देते है वहीं दूसरी ओर अनेक जीवों के लिए आश्रय प्रदान करते है। आज पौधें की कमी के कारण 2024सबसे ज्यादा गर्म साल हो गया है। लगातार गर्मी बढ़ रही है जिससे अनेकों इंसान और जीवों को जान हर वर्ष जा रही है।

पौधारोपण ग्राम बिजौरी में किया गया जिसमें झारिया सेवा समिति शहपुरा के अध्यक्ष शोभाराम झारिया,समिति डीएसएस मध्यप्रदेश के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू,भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, विधिक सेवा समिति के लिपिक महेंद्र कुड़ापे,बर्थडे गर्ल दीपशिखा झारिया ,खेमलाल साहू(Ngo), बीकेएस तहसील कोषाध्यक्ष नंदकिशोर, कार्यालय प्रभारी संतकुमार झारिया, कालिका प्रसाद झारिया सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.