पांढुर्णा भाजपा जिलाध्यक्ष ने भोपाल में दी ‘नये दायित्व’ की शुभकामनाएँ!
प्रदेश कार्यालय मंत्री श्याम महाजन से हुई संदीप मोहोड की शिष्टाचार भेंट

जितेन्द्र अलबेला
रेवांचल टाइम्स सौसरभोपाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण शिष्टाचार भेंट हुई, जब पांढुर्णा भाजपा के ओजस्वी जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड ने पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश कार्यालय मंत्री श्याम महाजन से मुलाकात की।
मोहोड ने महाजन को उनके नवीन और महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। यह मुलाकात संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्य योजनाओं के दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है।
*विशेष उपस्थिति*
इस अवसर पर, भाजपा मध्यप्रदेश के तेजतर्रार प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले भी उपस्थित रहे।
यह शिष्टाचार भेंट प्रदेश और जिला संगठन के बीच बेहतर समन्वय और आपसी सहयोग को दर्शाती है, जो पार्टी को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।