मेजर ध्यान चंद की याद में जन कल्याण समिति द्वारा मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन…

66

रेवांचल टाईम्स मंडला -नैनपुर जहां नगर में खेल कूद को लेकर खिलाड़ी व आयोजकों में हमेशा उत्सुकता देखी जाती है जब भी मौका मिलता है आयोजकों के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन में तमाम इंतजाम किए जाते हैं। उसी कड़ी में आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिन एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में जन कल्याण समिति द्वारा एक दिवसीय मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। नैनपुर खेल एवं जन कल्याण समिति द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन हुआ। जिसमें नैनपुर की दो टीमों ने मंडला एवं केवलारी की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें पहला मैच केवलारी बनाम न्यू 11 के बीच खेला गया इस मैच पर न्यू 11 ने जीत हासिल की दूसरा मैच जय मां शारदा, जय माता दलदली के मिक्स खिलाड़ी बनाम मंडला के बीच खेला गया जिसमें मंडला जीत हासिल की, दोनों टीमो ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई फाइनल मैच मंडला बनाम न्यू 11 नैनपुर के बीच खेला गया जिसमे मंडला की टीम ने जीत हासिल किया। थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस उप निरीक्षक राजेश सेवईकर, पी टी आई डी एस ठाकुर, पंकज उसराठे, अजीत चौधरी, सतेंद्र तिवारी, श्रीष माहुले, प्रदीप समुन्द्रे, पार्षद मोहित झारिया एवं नितिन ठाकुर मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.