मंडला में अप्रैल तक शुरू होगा पासपोर्ट सुविधा केंद्र

8

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला 30 दिसंबर 2024 कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं भोपाल क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिसर शतांसु चौरसिया ने सोमवार को पोस्ट ऑफिस मंडला में विदेश मंत्रालय एवं पोस्टल डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वाधान में 40 लाख की लागत से निर्माण किए जा रहे पासपोर्ट सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। पासपोर्ट केंद्र का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाकर अप्रैल से क्रियान्वित किया जाने का लक्ष्य लिया गया है। पासपोर्ट केंद्र में रोजाना 45 एपाईंटमेंट होंगे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पासपोर्ट केंद्र का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कर प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पासपोर्ट केंद्र निर्माण स्थल में निर्माण कार्य व लागत राशि का बोर्ड लगाने को कहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार हिमांशु भलावी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.