रेलिंग तोड़ते हुए बालई नदी में गिरा डम्पर, जबलपुर-मंडला रोड पर दर्दनाक हादसा; चालक की मौत
— रेत से लोड डम्पर का सुबह 4 बजे हुआ हादसा, SDERF ने निकाला शव
मंडला। जबलपुर-मंडला मार्ग पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में एक डम्पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए बालई नदी में जा गिरा। हादसे में डम्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डम्पर रेत से भरा हुआ था और मंडला से जबलपुर की ओर जा रहा था। घटना सुबह 4 बजे के करीब नारायणगंज क्षेत्र में बालई नदी पुल के पास घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार डम्पर जैसे ही पुल पर पहुंचा, चालक संतुलन खो बैठा। डम्पर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ करीब 30 फीट नीचे नदी में जा गिरा। घटना इतनी भीषण थी कि डम्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने जब नदी में डम्पर गिरा देखा, तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी मिलते ही नारायणगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के लिए एसडीईआरएफ टीम को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद चालक का शव डम्पर से बाहर निकाला जा सका। मृतक की शिनाख्त प्रहलाद सिंह के रूप में हुई है, जो जबलपुर जिले के मानेगांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को नारायणगंज के स्वास्थ्य केंद्र भेजा है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।