पवई में गणित शिक्षकों का विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

64

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स पवई राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार पवई विकासखंड में एफएलएन अंतर्गत कक्षा एक और दो में गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को चार चरणों में दिनाँक 9 जून 2025 से 16 जून 2025 तक प्रशिक्षण शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई में दिया गया। इस प्रशिक्षण में 13 जनशिक्षा केंद्रों के 333 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। पवई बीआरसीसी राजेश पटेल एवं प्रशिक्षण प्रभारी के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर सतानंद पाठक, सुहानी चौबे, अमित जैन एवं दयाराम चौधरी ने शिक्षकों को गणित विषय का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में फ्लोर गेम, सीखने का अवसर, सामाजिक कौशल, बच्चों के सीखने की क्षमता में सुधार, बच्चों की रचनात्मकता में वृद्धि ,बच्चों के सामाजिक कौशल में सुधार आदि महत्वपूर्ण विषयों से शिक्षकों को अवगत कराते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। दिनाँक 16 जून 2025 को समापन दिवस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नम्रता जैन ने सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को बेहतर अध्यापन के करने के साथ शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश दिए। सुश्री जैन ने उपस्थित शिक्षकों से नवीन शिक्षा सत्र में लक्ष्य के अनुसार सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने की बात कही ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। प्रशिक्षण मे रामचरण गुप्ता प्राचार्य, श्रीकांत पटेल बीएसए, रामभगत द्विवेदी लेखापाल, बड़डू यादव ऑपरेटर, जीतेन्द्र सिंह पेन्ड्रो एमआईएस एवं सौरभ जैन एफएलएन मास्टर ट्रेनर का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.