कलेक्टर एवं एसपी ने लिया कमिशनिंग की तैयारियों का जायजा
मंडला 8 अप्रैल 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की कमिशनिंग का कार्य 9 अप्रैल से प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना तथा पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का भ्रमण करते हुए कमिशनिंग की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि परिसर के अंदर निर्धारित प्रवेश कार्ड धारक को ही प्रवेश दिया जाए। उन्होंने भवन की सुरक्षा, ईव्हीएम परिवहन मार्ग, सीसीटीव्ही कैमरा, कमिशनिंग कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के लिए बेहतर पानी एवं भोजन आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, हुनेन्द्र घोरमारे, ईईपीआईयू जीपी पटले सहित संबंधित उपस्थित रहे।